Almorahighlight

उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, देर रात हुआ था हादसा

cm pushkar singh dhami

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के भतरौजखान के रामनगर रोड पर स्थित ग्राम पनवादोखन में एक केंटर वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर रात में शव निकाले। घटना देर रात साढ़े बजे की है। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया की रात में एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली।

पुलिस ने खड़ी चट्टान पर रेस्क्यू किया। इस दौरान एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाश कर खाई से बाहर निकाला। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान हरीश सैनी (33) पुत्र रमेश चंद्र सैनी निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना रामनगर जिला नैनीताल और गोधन सिंह रावत (50) पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम- जस्सागांजा थाना रामनगर जिला नैनीताल के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Back to top button