देहरादून: एफसीआइ में वाचमैन की लिखित परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करते हुए दो अभ्यर्थी धरे गए। दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करते पकड़े गए। पुलिस को इसके पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ होने का अंदेशा है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को एफसीआइ में वाचमैन की परीक्षा के लिए दून के विभिन्न सेंटरों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। पटेलगर क्षेत्र में स्थित श्री लक्ष्मण विद्यालय में भी परीक्षा का केंद्र था। स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस गैरोला ने बताया कि उन्हें फोन पर किसी ने सूचना दी कि परीक्षा में कुछ अभ्यार्थी नकल कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने सभी कक्ष निरीक्षकों को चेकिंग के निर्देश दिए।
बताया कि करीब सवा 11 बजे जब विद्यालय के कक्ष संख्या नौ व दस में चेकिंग शुरू की गई तो कक्ष संख्या नौ में सुनील पुत्र रमेश निवासी राखी खास नारनौंद जिला हिसार हरियाणा और कक्ष संख्या दस में सोनू पुत्र बलबीर निवासी वीपीओ विठाम्हरा टेह उकलाना मंडी जिला हिसार हरियाणा के शर्ट के कॉलर पर ब्लूटूथ लगा मिला। जिसके बाद दोनों की ओएमआर सीट जब्त कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे करते थे ब्लूटूथ से नकल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनको यह सुझाव उनके परिचित सुनील नाम के युवक ने बताया था। उसी ने उन्हें ब्लूटूथ खरीदने के कहा था। परीक्षा के शुरू होने के आधा घंटे बाद ब्लूटूथ चालू हो गया। वह यहां से प्रश्न बोल रहे थे और दूसरी ओर से उन्हें उसके उत्तर बताए जा रहे थे। नंबर किसका था और कौन उन्हें बता रहा था, इसके बारे में अभी तक वह स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।
पुलिस को है बड़े गैंग के शामिल होने का अंदेशा
हाईटेक तरीके से नकल के पीछे पुलिस को किसी बड़े गैंग का हाथ होने का अंदेशा है। थाना प्रभारी पटेलनगर रितेश शाह ने बताया कि गैंग के बारे में दोनों नकलचियों से पूछताछ की जा रही है। ब्लूटूथ के माध्यम से यह कि सके संपर्क में थे इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
फोन नहीं आता तो नहीं आते पकड़ में
परीक्षा का समय साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक का था। लक्ष्मण विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएस गैरोला ने बताया कि दोनों ने करीब पूरा पेपर कर लिया था। यदि उन्हें फोन नहीं आता तो कुछ ही देर में वह परीक्षा छोड़कर चले जाते।