हल्द्वानी : नहर में डूबकर विकास भवन के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
घटना कठघरिया-दमुवाढूंगा मार्ग पर सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। विकास भवन में सहकारी समिति में तैनात पूरन चंद्र जोशी (57) पुत्र गोविंद बल्लभ निवासी पनियाली और देवेंद्र चंद्र छिम्वाल (58) पुत्र पीतांबर दत्त छिम्वाल निवासी बैलपड़ाव हाल निवासी कमलुवागांजा डयूटी से घर लौट रहे थे। रतन निहारिका बैंक्वेट हाल के पास दोनों बाइक समेत नहर में गिर गए। पानी की तेज धार में बहते चले गए। राहगीरों ने दोनों को नहर में बहते देखा तो शोर मचा दिया।
पुलिस को सूचना दी गई, हालांकि पानी का बहाव तेज होने से कोई नहर में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। नहर में पानी की रफ्तार तेज थी इसीलिए गौला बैराज से नहर को बंद कराना पड़ा। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। करीब तीन किलोमीटर दूर घूनी गांव में सवा आठ बजे देवेंद्र चंद्र का शव मिला। इससे 100 मीटर की दूरी पर ही पूरन चंद्र का भी शव मिला। पुलिस ने दोनों का शव निकालकर तलाशी ली तो जेब में रखे ड्राइविंग लाइसेंस से पूरनचंद्र की पहचान हुई। इसके बाद दोनों के परिजनों को सूचना दी गई।
परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुखानी कमाल हसन ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से बाइक नहर में गिर गई। पानी के तेज बहाव में बहने से दोनों की मौत हो गई।