चंपावत के टनकपुर में छत पर अकेला खेल रहा ढाई साल का बच्चा नीचे गिर गया। हादसे में मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
छत से गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत
मामला टनकपुर का है। धर्मेंद्र राय निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी का ढाई साल का बेटा आकाश छत पर अकेला खेल रहा था। खेलते हुए आकाश का पैर फिसल गया और वो छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को देख उसके माता-पिता के हाथ पांव फूल गए। बच्चे के परिजन उसे आनन-फानन में उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
परिजनों में मचा कोहराम
बच्चे का उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। हायर सेंटर ले जाते वक्त बच्चे ने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार चिकित्साधिकारी डॉ. मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद से बच्चे के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।