दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां 12 साल की एक नाबालिग बच्ची ने प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली। बच्ची ने इस बात का जिक्र अपने सुसाइड नोट में किया है। बच्ची ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, उसे प्यार में धोखा मिला।
aajtak.in में छपी एक खबर के अनुसार ये घटना झकझोर देने वाली है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में ये बच्ची अपने मां बाप के साथ रहती थी। 12 साल की इस बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे से प्यार हो गया। जब बच्ची को इस बात का पता चला कि वो बच्चा किसी और से प्यार करता है तो उसे ठेस पहुंची और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
बच्ची ने सुसाइड नोट में खुलासा करते हुए लिखा है कि वह पड़ोस में रहने वाले एक हमउम्र बच्चे से प्यार करती थी लेकिन वह बच्चा किसी और से प्यार करता था.