Big NewsUttarkashi

टनल हादसा : 11 दिनों से सुरंग मे फंसे हैं मजदूर, परिजनों से पाइप के जरिए बात कर हुए खुश

उत्तरकाशी में बीते 10 दिनों से मजदूर टनल के अंदर फंसे हुए हैं। 11 वें दिन भी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। इसी बीच मजदूरों की परिजनों से पाइप के जरिए बात कराई गई। जिस से मजदूर खुश दिखे।

परिजनों से पाइप के जरिए बात कर खुश दिखे मजदूर

सिल्क्यारा टनल मे पिछले 11 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। आज सुबह प्रशासन द्वारा मजदूरों से उनके परिजनों से पाइप के जरिए बात करवाई। जिससे टनल मे फंसे मजदूर और उनके परिजन काफी खुश दिखाई दिए। बचाव अभियान युद्ध गति से जारी है टनल के अन्दर 800 एम एम के सात पाइप डिरिल करके पहूंचाये गए हैं

कुछ घंटों में बाहर आ सकते हैं मजदूर

रेस्क्यू आपरेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही मजदूर बाहर आ सकते हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। माना जा रहा है कि कुछ घंटों के इंतजार के बाद मजदूर सुरंग से बाहर आ सकते हैं।

सुंरग मामले पर गरमाई राजनीति

इस मामले पर अब प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है। आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह सिल्क्यारा टनल पहूंचे। उन्होंने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड मे जितनी भी सुरंगें बन रही है उनमे अनकंट्रोल ब्लास्ट किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अनकंट्रोल ब्लास्ट के कारण ही ऐसी घटनाएं घट रही हैं। वहीं करन माहरा ने कहा कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे पीएल दाखिल की जाएगी। इसके साथ उन्होंने कार्यादायी कंपनी के मालिक के घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद भी घटना स्थल पर न पहुंचने पर सवाल खड़े किए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button