उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल में 41 मजदूर बीते आठ दिनों से फंसे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इसी बीच रेस्क्यू के लिए उत्तरकाशी दो रोबोट पहुंच चुके हैं।
उत्तरकाशी पहुंचे दो रोबोट
सिलक्यारा में टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के लिए 20 किलो और 50 किलो वजन वाले दो रोबोट उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं। एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशू मनीष ने बताया कि डीआरडीओ ने 20 किलो और 50 किलो वजन वाले दो रोबोट भेजे हैं।
रोबोट वहां चल पाएंगे या नहीं इस बात की चिंता
एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशू मनीष का कहना है कि रोबोट जमनी पर चलते हैं। मलबे पर वो चल पाएंगे या नहीं इस बात की आशंका है। क्योंकि टनल में जमीन रेत की तरह काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के लिए लाई जा रही मशीनरी का वजन ज्यादा होने के कराण उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सकता। इसलिए सड़क मार्ग से मशीनरी लाई जा रही है। एक से दो दिन में मशीनरी उत्तरकाशी पहुंच जाएगी।