सात दिन बीत जाने के बाद भी उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 41 जिंदगियां बचाने की कोशिश अभी भी जारी है। इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी सिलक्यारा पहुंच गए हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे सिलक्यारा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। नितिन गडकरी सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव एस एस संधू भी मौजूद हैं।
रेस्क्यू में लग सकते हैं पांच दिन और
जहां एक ओर रेस्क्यू कार्य सात दिन से चल रहा है लेकिन फिर भी कोई कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। सात दिन बीत जाने के बाद अब सामने आ रहा है कि रेस्क्यू में अभी चार से पांच दिन का समय और लग सकता है। दिन बीतने के साथ ही अब मजदूरों का हौसला भी जवाब देने लगा है। मजदूर केवल एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि उन्हें बाहर कब निकाला जाएगा।
मजदूरों को बचाने के लिए लिया जा रहा आस्था का सहारा
जहां एक ओर मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है को वहीं दूसरी अब इसके लिए आस्था का सहारा भी लिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टनल हादसा दैवीय प्रकोप है। बौखनाथ देवता नाराज हैं इसलिए ये हादसा हुआ। जिसके बाद शनिवार को टनल के बाहर बौखनाथ देवता के मंदिर की स्थापना की गई है।