केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ एक घंटे तक बैठक की।
टनल हादसे की नितिन गडकरी ने की दो घंटे मॉनीटरिंग
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने टनल हादसे की दो घंटे तक मॉनीटरिंग की। जिसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकालना उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की प्राथमिकता है।
छह वैकल्पिक विकल्पों पर कर रहे काम
उन्होंने बताया कि यहां काम करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ उन्होंने घंटे भर बैठक की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टनल से मजदूरों के रेस्क्यू के लिए छह वैकल्पिक विकल्पों पर काम किया जा रहा है। भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां मजदूरों के बचाने के लिए यहां काम कर रही हैं। पीएमओ से भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।