देहरादून- आज टीएसआर कैबिनेट की बैठक है। सचिवालय मे आयोजित कैबिनेट पर सबकी नजर है। जहां खनिज के कारोबारियों की कैबिनेट पर नजर है वहीं कई सरकारी कर्मचारी भी कैबिनेट पर टकटकी लागाए बैठे हैं।
दरअसल किसी को सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया है और जिन्हें लागू करने का आश्वासन दिया है।लिहाजा किसी को बोनस का इंतजार है तो किसी को सौगात का।
वहीं मकान बनाने वाले आम आदमी और कंट्रक्शन के कारोबारियों की नजर भी है। कैबिनेट मे आज सरकार अपनी नई खनन नीति को जारी कर सकती है। इसके अलावा शहरी विकास, कृषि, पेयजल, समेत कई मसलों पर कैबिनेट चर्चा कर सकती है। खबर लिखे जाने तक कैबिनेट बैठक जारी थी।