देहरादून सचिवालय में महानिदेशक सूचना डॉ.पंकज पांडेय से मुलाकात के दौरान कैलाश खेर ने कहा कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक ऊर्जा को संगीत के जरिए दुनिया के सामने रखा जाना चाहिए। संगीत लोगों की सकारात्मक मनोवृत्ति को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि वह संगीत की छोटी-छोटी प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखंड के सौंदर्य और आध्यात्मिकता को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं महानिदेशक सूचना डॉ. पांडेय ने खैर को बताया कि राज्य सरकार इस कोशिश में जुटी है कि सूबा साल भर पर्यटकों से गुलजार रहे। उन्होने बताया कि चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से सफल तरीके से जारी है। इस वर्ष अब तक लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं। चार धाम यात्रा के सफल संचालन से सरकार सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देश-विदेश में देने में सफल रही है।
डॉ. पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन क्षेत्रों को साल भर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए अनेक कदम उठा रही है। सरकार का प्रयास है कि धार्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य तरह के पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए, ताकि उत्तराखंड में पर्यटन रोजगार का एक बड़ा जरिया बन कर सामने आए।