देहरादून : कोरोनावायरस को लेकर दुनिया भर में भय का माहौल है। वहीं देहरादून वासी भी एक लेटर को लेकर दहशत में है। जी हां इस लेटर में शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में कोरोना के मरीजों की पुष्टि होने की बात कही गई है। आज दोपहर तक यह आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
कोरोना वायरस के एक मरीज वाले लेटर की सच्चाई
उत्तराखंड में भी नेपाल चीन सीमाओं को पहले ही अलर्ट पर रखा हुआ है लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग ही कोरोना वायरस की झूठी खबरें फैलाने का काम कर रहा है तो लोग यकीन करें तो किस पर…आपको बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज के एचओडी हीरालाल परियाल ने डीजी हेल्थ को लेटर जारी कर कहां की देहरादून के एक नामी अस्पताल में कोरोना वायरस का एक मरीज है। जब मामला डीजे हेल्थ के संज्ञान में गया तो विभाग के हाथ पांव फूल गए और विभाग ने तत्काल आनन-फानन में निजी अस्पताल में टीम भेजी लेकिन वहां पर कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं था जिसे लेकर डीजी हेल्थ ने दून मेडिकल कॉलेज के एचडी हीरालाल को नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही है।
एचओडी हीरालाल को नोटिस जारी
वहीं मामला देहरादून के सीएमओ के संज्ञान में आते ही मीनाक्षी जोशी ने भी दून मेडिकल कॉलेज के एचओडी हीरालाल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है कि उन्होंने इस तरह की झूठी खबर को फैलाने का काम किया है साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि पूरे मामले में दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हीरालाल स्पष्टीकरण मांग चुके हैं!