highlightNational

#namstetrump एयरपोर्ट पर ट्रंप और मेलानिया का भव्य स्वागत, साबरमती आश्रम पहुंचे ट्रंप

breaking uttrakhand newsअहमदाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप की अगवानी की। ट्रंप और मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर लंबा रोडशो कर रहे हैं। फिलहाल उनका काफिला साबरमती आश्रम पहुंच गया है। उसके बाद अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और ट्रंप नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

मोदी और ट्रंप ने सोमवार को पांचवी बार मुलाकात की। ट्रंप दो बार मोदी का वाशिंगटन में स्वागत कर चुके हैं। वहीं, पिछले साल ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने अपने सहयोगियों को चौंका दिया था। वहीं मोदी को पहली बार ट्रंप का भारत में स्वागत करने का मौका मिला है। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों और मजबूत होंगे।

Back to top button