highlightNainital

वनकर्मी ने रोका तो ट्रक वाले ने तोड़ दिया हाथ

breaking uttrakhand newsलालकुआं: जंगल की सुरक्षा में तैनात वनकर्मी चंद्रशेखर जोरी पर वाहन चालक ने हमला कर दिया, जिससे उनको हाथ फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने कोतवाली पुलिस में नामजद तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि वह वन निगम में स्केलर पद पर तैनात हैं और टांडा रेंज में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक चालक अवैध गतिविधियां करता नजर आया। जब उन्होंने ड्राइवर को रोका तो उसने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है।

चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि जंगल में इन दिनों निगरानी की जा रही है। ट्रक चालक को रोका तो वो मारपीट पर उतारू हो गया। उसने अचानक हमला किया, जिससे हाथ पर गंभीर चोट आई। अस्पताल पहुंचने के बाद जांच कराई तो, हाथ में फ्रैक्चर बताया गया। पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button