देवप्रयाग से हादसे की खबर सामने आ रही है। गाजियाबाद से श्रीनगर की और आ रहे ट्रक ने मोड में खड़े टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। जबकि ट्रक बीच सड़क में ही पलट गया।
ट्रक ने अनियंत्रित होकर टैंकर को मारी टक्कर
हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सीमेंट से लदा ट्रक गाजियाबाद से श्रीनगर की ओर आ रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने बछेलीखाल के बाहर मोड पर खड़े टैंकर को टक्कर मार दी। जिससे टैंकर खाई में जा गिरा।
हादसे में एक युवक की मौत अन्य घायल
बताया जा रहा है हादसे में ट्रक चालक ओर हेल्पर दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र बागी देवप्रयाग ले जाया गया। हादसे में उपचार के दौरा हेल्पर फिरदोस की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक निसार निवासी उत्तर प्रदेश का इलाज चल रहा है।