देहरादून में एक्सीडेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ब्रेक फेल होने से ट्रक पलट गया। जिसमें एक स्कूटी सवार की जान बाल-बाल बची।
ब्रेक फेल होने से पलटा ट्रक
देहरादून के मणिमाई मंदिर हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए एक एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खनन सामग्री से भरा हुआ एक ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण अचानक पलट गया। इस दौरान उसकी आगे चल रही एक स्कूटी बच गई। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की जान बाल-बाल बच गई।

चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टला
लच्छीवाला टोल प्लाजा ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ड्राइवर की समझदारी ने बड़ा हादसा होने से रोक लिया। ड्राइवर ने सावधानी दिखाते हुए ट्रक के स्टीयरिंग को जंगल की ओर से मोड़ दिया था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वरना ट्रक की चपेट में एक कार और स्कूटी आने से बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रक चालक को आई मामूली चोटें
ये घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे वो अनियंत्रित होकर जंगल में जाकर पलट गया। इस घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं। जबकि ट्रक में भरी खनन सामग्री रास्ते में बिखर गई।