Nainitalhighlight

हल्द्वानी में आग का गोला बना चलता ट्रक, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप

हल्द्वानी में रानीबाग के पास चलता ट्रक आग का गोला बन गया। आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गय। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

हल्द्वानी में आग का गोला बना चलता ट्रक

आग की लपटे देख ट्रक चालक और हेल्पर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बता दें ट्रक हल्द्वानी से ईट लेकर चमोली की ओर जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप

आग लगने से रानीबाग के पास लंबा जाम लग गया। सूचना पर काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात सुचारु हुआ। ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल नहीं पता चला है। पुलिस आग लगने के कारणों में जुटी हुई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button