देहरादून : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हुई जिसके बाद उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट फैसलों की ब्रीफिंग की. आज कैबिनेट में 17 प्रस्ताव आए जिसमें 15 पर चर्चा की गई और दो स्थगित किए गए।
इन इन बिंदु पर लगी मुहर
उधमसिंहनगर के हरिपुरिया, तोमरिया, बोर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने को मंजूरी। केंद्र द्वारा प्लांट पर किया जाएगा खर्च।
जलाशयों में 100 100 और 300 मेगा वाट के प्लांट लगाए जाएंगे। पीपीपी मोड पर चलेगा सोलर प्लांट।25 साल का होगा कॉन्ट्रेक्ट।
उत्तराखंड परिवहन में संविदा के माध्यम से 367 लोगों को रखे जाने की मंजूरी।
वन सेवा नियामवली में संसोधन को मंजूरी।
चिकित्सा शिक्षा में नर्सिंग संस्थान में 37 पदों के लिए आउट सोर्सिंग से भर्ती को मंजूरी।
मेडिकल सेलेक्शन बोर्ड में आने वाले एक्सपर्ट का मानदेय तय।
अल्मोड़ा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए भूमि .4 हेक्टेयर को भारत सरकार को निशुल्क देने का निर्णय।
टिहरी विस्थापितो से पानी और सीवरेज बिल पर निर्णय।कैबिनेट बिल विस्थापितों से नही लेगी। भविष्य की बिल के लिए बनाई गई कमिटी। 70 करोड़ का बिल होगा माफ, 10000 लोगों को मिलेगा फायदा।
नई टिहरी में रह रही विस्थापितों को मिलेगा लाभ।
विधानसभा सत्र के सत्रावसान को मंजूरी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में नियमावली में संसोधन।
जीबी पंत विवि, भरसार विवि के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय।
यूपी परिवहन से उत्तराखंड परिवहन को 300 बसों की खरीद को मिली मंजूरी।
आल वेदर रोड़ के वन भूमि को लेकर प्रीमियम नही लेने का मामला।
8 अरब 47 करोड़ 98 लाख 70 हज़ार की रकम केंद्र से नही लेने का लिया फैसला