देहरादून: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद लगातार लोगों के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं और कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। आए दिन आप दे सकते हैं कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं उनके फेसबुक में ताजा तस्वीरें देख सकते हैं।
वही एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुर्खियों में है। जी हां वह भी दिल्ली दौरे को लेकर। बता देंगे मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पहली बार गए दिल्ली पार्टी के नेताओं से भी मिलने का मांगा है, ये चर्चाएं हैं। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली का रुख किया।
वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के करीबियों का कहना है कि वह बेटी को छोड़ने दिल्ली गए हैं। ऐसे में समय का सदुपयोग करते हुए पार्टी के नेताओं से भी उन्होंने समय मांगा है अगर समय मिल जाएगा तो वह मुलाकात भी करेंगे।