जी हां राज्य की त्रिवेंद्र सरकान ने 26 करोड़ की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी की सौगात युवाओं की दी. इतना ही नहीं इसके साथ ही सीएम ने 5 करोड़ की लागत से बनने वाली अन्य विकास कार्यों का भी आज शिलान्यास किया. आपको बता दे इसके अलावा सीएम ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए 68 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया.
इस दौरान सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा उत्तराखंड राज्य में दो और लॉ यूनिवर्सिटी खोली जाएंगी. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य में इन यूनिवर्सिटीज के खुल जाने से स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में इजाफा होगा. लॉ की पढ़ाई करने की चाह रखने वाले बच्चों का सपना राज्य में साकार होगा. छात्र-छात्राओं को अब कानून की पढ़ाई करने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.