देहरादून- सचिवालय में बुधवार 4 बजे से त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। बैठक में राज्य मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक,कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय मौजूद हैं। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पहले आयोजित की गई इस बैठक में स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही इस बैठक में त्रिवेंद्र कैबिनेट कई नई योजनाओं को अपनी मंजूरी दे सकती है। इस बैठक में महाकुम्भ को लेकर भी चर्चा सम्भव है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी चर्चा होगी। स्कूल खोलने को लेकर भी अहम फैसला सरकार ले सकती है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में नर्सिंग भर्ती नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। नियमावली में प्राविधिक शिक्षा के माध्यम से भर्ती का प्रावधान किया जाना है। हरिद्वार और ऋषिकेश में रोपवे निर्माण को लेकर शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव पर भी चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा वन विभाग और अन्य विभागों के भी कुछ बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।