देहरादून – भाजपा विधायक दल के नेता और सूबे के मुखिया घोषित हो चुके त्रिवेंद्र रावत आज अपराह्न सूबे के सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून में शहीद स्थल पहुंच कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि खुद भी त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हैं। अलग राज्य आंदोलन में रावत ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।