Big NewsDehradun

एसिड अटैक पीड़ितों को पेंशन देगी त्रिवेंद्र सरकार, ऐसा करने वाला बनेगा देश का पहला राज्य

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : एक ओर जहां एसिट अटैक से पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित दीपिका की फिल्म छपाक को लेकर हंगामा मचा हुआ है और इसका विरोध हो रहा है तो वहीं इस बीच उत्तराखंड से तेजाब पीड़ितों के लिए अहम खबर है। जी हां उत्तराखंड राज्य एसिड अटैक पीड़ितों को पेंशन की सौगात देने वाला है।आपको बता दें कि ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा।

हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन

ज्यादा जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि वर्तमान में कहीं भी तेजाब पीड़ितों को पेंशन की व्यवस्था नहीं है। महिला सशक्तिकरण विभाग ने हर महीने 7 से 10 हजार रुपये पेंशन का प्रस्ताव तैयार किया है जो की आगामी कैबिनेट में रखा जाएगा।

राज्य में 11 महिलाएं एसिड अटैक से पीड़ित

इस पर मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि उत्तराखंड की एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं कुछ समय पहले उनसे मिली थीं। इन महिलाओं का कहना था कि उनका सामाजिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। तेजाब हमले के बाद से सरकारी और निजी किसी भी क्षेत्र में उन्हें नौकरी देने से लोग डर रहे हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। बता दें कि आंकड़ों के अनुसार राज्य में 11 महिलाएं एसिड अटैक से पीड़ित हैं।

 

Back to top button