देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉक डाउन पार्ट 2 का ऐलान करने के बाद उत्तराखंड में लॉक डाउन पार्ट-2 का किस तरह पालन कराया जाएगा। इस को लेकर आज शाम को त्रिवेंद्र कैबिनेट की अहम बैठक होगी जिसमें केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देश पर चर्चा करने के साथ ही लागू लॉक डाउन का 3 मई तक पालन कराने के लिए रूप रेखा तैयार की जाएगी।
बता दें कि शाम 4 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक होगी,जिसके बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कैशिक कैबिनेट के द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देंगे। माना जा रहा है की लॉक डाउन 2 की लिए तैयार की गयी रूप रेखा पर त्रिवेंद्र सरकार मंथन करेगी।