Dehradunhighlight

उत्तराखंड: त्रिशला के काम आई लॉकडाउन की पढ़ाई, UPSC में हासिल किया दूसरा स्थान

cm pushkar singh dhami
देहरादून: कोरोना काल में लॉकडाउन ने जहां लोगों को परेशान किया। लोग अवसाद में तक चले गए, लेकिन कुछ लोगों ने लॉकडाउन को अपने लिए सफलता की सीढ़ी बनाया। देरादून की त्रिशला सिंह ने लॉकडाउन में नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की। उन्होंने इसमें सफलता भी हासिल की।

यूपीएससी के नतीजे घोषित हो गए हैं। यूपीएससी की परीक्षा में देहरादून की त्रिशला सिंह ने देश में दूसरी रैंक हासिल की है। कोरोना काल में घर में पढ़ाई कर त्रिशला ने यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी परीक्षा देने के लिए त्रिशला ने एमएनसी की नौकरी को छोड़ दी थी। त्रिशला ने देहरादून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की और मास्टर करने के बाद एमएनसी में नौकरी करने लगीं।

त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। त्रिशला का छोटा भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। त्रिशला ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी।

Back to top button