Entertainmenthighlight

‘एनिमल’ में ‘Tripti Dimri’ ने अपने रोल के लिए चार्ज की इतनी फीस, अमाउंट जान हो जाएंगे हैरान

Tripti Dimri Fees For Animal: संदीप रेड्डी वांगा के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘एनिमल’ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म में ‘ज़ोया’ का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी खबरों में बनी हुई है।

फिल्म में रणबीर और उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में 10 मिनट के रोल ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिला दी। ऐसे में क्या आपको पता है की उन्होंने अपने रोल के लिए कितनी फीस चार्ज की थी ?अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते है।

ANIMAL ACTRESS TRIPTI DIMRI 2

‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी ने ली इतनी फीस

एनिमल में अपने 10 मिनट के रोल से तृप्ति डिमरी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। रणबीर कपूर के साथ फिल्म में एक्ट्रेस के कुछ इंटिमेट सीन्स थे। जिसके चलते वो सुर्ख़ियों में आ गई।

ANIMAL ACTRESS TRIPTI DIMRI

ऐसे में एनिमल में अपने रोल के लिए तृप्ति ने कितनी फीस चार्ज की इस्सके खुलासा हो गया है। खबरों की माने तो अभिनेत्री ने जोया के किरदार के लिए 40 लाख रुपये लिए है। हालांकि इसको लेकर ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है।

‘एनिमल’ से चमकी तृप्ति डिमरी की किस्मत

अपने शानदार अभिनय से तृप्ति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसके चलते सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें नेशनल क्रश घोषित कर दिया। इसके अलावा IMDb की “पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज़ फ़ीचर” के वीकली एडिशन में तृप्ति डिमरी पहले स्थान पर थी।

ANIMAL ACTRESS TRIPTI DIMRI 3

‘एनिमल’ का कलेक्शन

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छायी हुई है। फिल्म रिलीज़ के 13 दिन बाद भी धमाल मचा रही है। जहां देशभर में फिल्म ने 460 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। तो वहीं दुनिया भर में फिल्म 757 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

Back to top button