UttarakhandBig NewsNainital

दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी निकला सात बच्चों का पिता, पत्थर से कुचल दिया था नाबालिग का चेहरा

नैनीताल जनपद के राजपुरा गौला गेट के पास बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी खुद सात बच्चों का पिता है। बच्ची ने खुद आरोपित की पहचान की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बहला-फुसलाकर नाबालिग को ले गया था साथ

बता दें घटना बीते आठ अगस्त की है। आरोपित की पहचान नफीस (47) के रूप में हुई है। राजपुरा क्षेत्र की 12 साल की नाबालिग अपने पिता को खाना देने के लिए गौला नदी की ओर गई थी। इस बीच आरोपित ने बच्ची को रोक कर कहा कि उसके पिता नदी में मछली पकड़ रहे हैं। वह उसे उसके पिता से मिलवा देगा। मासूम आरोपित के बहकावे में आकर उसके साथ चली गई।

बच्ची को मरा समझकर आरोपित मौके से फरार

आरोपित मासूम को बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले गया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। आरोपी ने दुष्कर्म के प्रयास में सफल न होने पर मासूम के चेहरे पर पत्थर से वार कर बच्ची का गला दबा दिया। बेहोश होने पर वह बच्ची को मरा समझकर मौके से फरार हो गया।

करीब डेढ़ घंटे बाद होश आने पर वह दर्द से कराहने लगी तभी बकरी चरा रहे दंपती ने बच्ची की आवाज सुनी और वहां से गुजर रहे युवकों की मदद से मासूम को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मासूम ने की आरोपित की पहचान

जानकारी के अनुसार एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में सीसीटीवी नहीं होने पर मैनुअली काम करना पड़ा। 150 से अधिक लोगों की फोटो खींचकर बच्ची से पहचान कराई गई। मासूम ने आरोपित की पहचान की है। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फ़िलहाल नाबालिग की हालत में सुधार है।

पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी मजदूरी करता है। वारदात से पहले आरोपित नशे में धुत था। आरोपित ने एक व्यक्ति से 20 रुपए लेकर कच्ची शराब पी थी। जिसके बाद आरोपित ने मासूम बच्ची का पीछा कर उसे बहाने से अपने साथ ले गया था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button