विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा परिसर में तिरंगा फहराया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभा भवन में लहराया तिरंगा
77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने सभी देश प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी। इसके साथ ही विधानसभा परिसर में पौधा रोपण भी किया।
प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश ही नहीं बल्कि हमारा राज्य भी आगे बढ़ रहा है। सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है और विकास की नई-नई नींव रखी जा रही है।