देहरादून : 71वें गणतंत्र दिवस पूरे प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया। सीएम आवास समेत पुलिस मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया और सलामी ली गई. इसके बाद जिले भर के विभिन्न थानों में झंडोत्तोलन का कार्य शुरू हुआ. जश्न सुबह से ही शुरु हुआ. स्कूल के बच्चे हाथों में तिरंगा लिए स्कूल के लिए निकले, जगह-जगह देशभक्ति गीत सुनाई दिए।
ब़ड़कोट थाने में फहराया गया तिरंगा
बात करें उत्तरकाशी के बड़कोट थाने की तो बड़कोट थाने में थानाध्यक्ष दिगपाल कोहली ने झंडा फहराया औऱ सलामी ली। वहीं इस दौरान परेड की अगुवाई सब इंस्पेक्टर सतबीर भंडारी ने की। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। देहरादून पुलिस मुख्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित
वहीं परेड ग्राउंड में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया। सीएम ने सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। परेड की सलामी भी ली. आज बेबी रानी मौर्य परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्म में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगी।
https://youtu.be/9TIa9OeHNMI