highlightNational

देश से बड़ी खबर : चीन के पास थे 10 भारतीय सैनिक, 2 मेजर भी शामिल

appnu uttarakhand newsचीन को लेकर पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा है। लोगों ने चीनी सामानों को जलाकर बहिष्कार की मांग की. वहीं इस बीच देश के लिए बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को हुई हिसंक झड़प में 10 भारतीय सैनिकों को चीन ने पकड़ लिया था जिन्हें गुरुवार शाम रिहा कर दिया गया.

बता दें कि एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एएनआई ने जानकारी दी कि मेजर जनरल स्तर की वार्ता के बाद भारतीय सैनिकों को छोड़ा गया है. इनमें दो मेजर भी शामिल हैं. चीन ने पकड़े गए 10 भारतीय सैनिकों को गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के बाद रिहा कर दिया है।

चीन और भारत के मेजर जनरल ने गलवान विवाद को सुलझाने के लिए लगातार तीसरे दिन बैठक की. गुरुवार की बैठक के बाद भारतीय सैनिकों को रिहा कर दिया गया. इससे पहले बुधवार को हुई बातचीत में भी दोनों देशों के अफसरों के बीच सहमति नहीं बन पाई थी. 10 भारतीय सैनिकों के बारे में सेना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि भारतीय सेना ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि उसका कोई सैनिक लापता नहीं है.

Back to top button