Big News : भारी बारिश का कहर, टिहरी के कुमारखेड़ा में जबरदस्त भूस्खलन, कई घर चपेट में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारी बारिश का कहर, टिहरी के कुमारखेड़ा में जबरदस्त भूस्खलन, कई घर चपेट में

Yogita Bisht
3 Min Read
TIHRI

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण टिहरी के नरेंद्रनगर के वार्ड नंबर एक कुमारखेड़ा जबरदस्त भूस्खलन की चपेट में है।

टिहरी के कुमारखेड़ा में जबरदस्त भूस्खलन

पिछले तीन हफ्तों से लगातार हो रही भारी मूसलाधार बारिश के कारण नरेंद्रनगर के वार्ड नंबर एक, कुमारखेड़ा जबरदस्त भूस्खलन की चपेट में आता जा रहा है। कई लोगों के मकान-चौक पर दरारें पड़ गई हैं। तो कई लोगों के मकानों की छत टपक रही है।

भूस्खलन के कारण लोग परेशान

लगातार घरों, रास्तों और खेतों में आ रही दरारों के कारण लोग डरे हुए हैं। लोगों को जोशीमठ याद आ रहा है। जिस कारण कई परिवारों का दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है। इसके साथ ही ऋषिकेश- टिहरी मोटर मार्ग पर भी कुमारखेड़ा के पास दरारें पड़ गयी हैं।

tihri

कहीं घुसा मलबा तो कहीं पानी

जहां एक ओर हाइवे पर दरारें पड़ गई हैं तो वहीं दूसरी ओर किनवाणी बस्ती के ऊपर बने पांच सितारा होटलों का मलबा व पानी किनवाणी बस्ती के घरों में घुस गया है। जिससे वहां रह रहे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। भीषण बारिश के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का जायजा लेने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पटवारी पवन कुमार व पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

tihri

पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार तथा तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने कुमारखेड़ा व किनवाणी बस्ती तथा कुमारखेड़ा में धंसती जा रही रोड़ का मौका मुआयना करने के साथ पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि अब तक तीन परिवारों को नरेंद्रनगर बारात घर तथा पालिका गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है।

कुमारखेड़ा सिंकिंग जोन का जल्द कराया जाएगा भूगर्भीय सर्वेक्षण

अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अन्य पीड़ित परिवारों को भी फिलहाल बारात घर में ठहराने की बात कही है। तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने सरकार की ओर से मानकानुरूप सहायता देने की बात कही।

पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने कुमारखेड़ा सिंकिंग जोन देखते हुए जल्द यहां भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने की बात कही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।