भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। सड़कों पर उतरी आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर चक्का जाम तक हो गया है। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ युवाओं की नारेबाजी जारी है। राजधानी देहरादून में हज़ारों की तादाद में युवाओं ने राजपुर रोड को पूरी तरह जाम कर कर दिया है।
- Advertisement -
अधिकारियों के पसीने छूटे
बेरोजगारों को समझाने पहुंचे अधिकारियों के पसीने छूट गए। दून पुलिस की कल रात की कार्रवाई ने बेरोजगारों युवाओं को खासा नाराज कर दिया है। यही वजह है कि बेरोजगारों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
मौके पर पहुंचे एसएसपी, डीआईजी गढ़वाल, और यहां तक की डीएम ने भी युवाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस और युवाओं के बीच रह रह कर तीखी नोंक झोंक भी हो रही है।
भर्ती परीक्षाओं को रोका जाए
राजधानी देहरादून में गुरुवार को भी गांधी पार्क के सामने विरोध कर रहे युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी है। जिसके चलते युवाओं ने यहाँ जाम लगा दिया है। घंटा घर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। युवाओं ने मांग उठाई है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।
- Advertisement -
दोनी ही आयोग के अधिकारिओं की हो जाँच
युवाओं कि मांग है कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्त सेवा चयन आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। इसके अलावा नकल करने वाले और नकल करवाने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएं। सुरेश सिंह ने बताया कि पटवारी की परीक्षा 12 फरवरी को होनी है। संभव है कि इस परीक्षा में भी धांधली की जाएगी। ऐसे में नकलरोधी कानून लाने के बाद ही कोई परीक्षा करवाई जाए। लगातार भर्तियों में धांधली की खबर सामने आने से युवाओं का भरोसा डगमगाने लगा है।
उत्तरकाशी में भी प्रदर्शन
देहरादून गांधी पार्क में बैठे बेरोजगार छात्रों को जबरन उठाए जाने के विरोध में उत्तरकाशी में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए छात्रों का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा। लेकिन कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को रोका। वही प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें छात्रों को जबरन उठाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
हल्दवानी में भी हंगाामा
वहीं हल्दवानी में भी बेरोजगारों युवाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस के विधायक सुमित हृद्येश ने भी युवाओं को अपना समर्थन दिया। हल्दवानी के बुद्धा पार्क में बड़ी संख्या में युवाओं का जमावड़ा है।
सूबे भर में प्रदर्शन
बेरोजगारों ने आज अपनी ताकत सरकार को दिखा दी है। राज्य भर में बेरोजगारों ने मोर्चा खोल दिया है। उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, श्रीनगर से भी ऐसे ही प्रदर्शनों की खबरें आ रहीं हैं।