पेड़ गिरने से वाहनों को भारी नुकसान हो गया. वाहन चालक अपने-अपने वाहनों में सोए हुए थे. कुछ तो भगने में सफल रहे जबकि कुछ वाहनों में ही फंस गए. वाहन चालकों को वाहनों से स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पार्किंग की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाई गई है, जिसपर अटककर वाहन पहाड़ी में गिरने से बच गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.
गाड़ियों पर पेड़ गिरने से वाहन चालकों में हाहाकार मच गया. शोर-सराबा सुनकर स्थानीय लोग चालकों की मदद के लिए आगे आये और किसी तरह चालकों को वाहनों से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घनसाली व्यापार मंडल चीड़ के पेड़ों के पातन के लिए की बार वन विभाग को सूचित कर चुके है. मगर विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा ह. आने वाले समय मे इससे बड़ा हादसा होने की आसंका जताई जा रही है.