Rudraprayag : Char Dham Yatra : हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा होगी महंगी, किराये में इतनी होगी बढ़ोतरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Char Dham Yatra : हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा होगी महंगी, किराये में इतनी होगी बढ़ोतरी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
helicopter service
सांकेतिक

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा अब महंगी होने वाली है। 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से तीर्थ यात्रियों के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू होगा।

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा होगी महंगी

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ हेली सेवा के संचालन के लिए एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार इस बार हेली कंपनियां किराए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। बता दें पिछली यात्रा में 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे थे।

IRCTC के माध्यम से की जाएगी टिकटों की बुकिंग

पिछले यात्रा सीजन में पवन हंस, कैट्रल एविएशन, हिमालयन हेली, एयरो एविएशन समेत अन्य कंपनियों से हेली सेवा का संचालन किया था। यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए टिकटों की मारामारी रहती है। पिछले साल की तरह इस बार भी टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी।

पंजीकरण करना होगा अनिवार्य

तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर का टिकट बुक करवाने के लिए चार धाम यात्रा पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के तीर्थ यात्री हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही एक व्यक्ति एक आईडी से अधिकतम छह टिकट बुक कर सकेगा। जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकते हैं।

पिछले साल इतना था किराया

बता दें पिछले साल केदारनाथ धाम का एकतरफा किराया की यात्रा के दौरान सिरसी से केदारनाथ के लिए 2749 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 2750 रुपए, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 3870 रुपए प्रति व्यक्ति हेलीकॉप्टर का किराया था। इस साल इस किराए में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।