देहरादून : उत्तर भारत में लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड में बर्फबारी और शीतलहर से खासा ठंड में इजाफा तो हुआ ही है साथ ही कई जगह घना कोहरा छा रहा है जिसका असर यातायात व्यवस्था औऱ ट्रेनों पर पड़ रहा है. जी हां कोहरे की वजह से देहरादून में मंगलवार को लिंक एक्सप्रेस और राप्ती गंगा समेत कई ट्रेनें 11 घंटे की देरी पहुंचीं। जिसके चलते हावड़ा से देहरादून आने वाली ट्रेन का संचालन बुधवार को निरस्त किया गया.
स्टेशन अधीक्षक सोनकर ने बताया कि देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस का संचालन फिलहाल बुधवार को निरस्त किया गया है। दूसरी ओर इलाहाबाद से देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस मंगलवार को नौ घंटे की देरी से पहुंची।
देहरादून का तापमान
शहर में तीन साल बाद 25 दिसंबर को न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 25 दिसंबर 2015 को दून का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शहर में सुबह एवं शाम को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन के समय धूप खिलने से कुछ राहत मिल रही है।
ये-ये ट्रेनें लेट
देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस को तड़के 1 बजे रवाना किया गया।
वहीं हावड़ा से देहरादून आने वाली ट्रेन 11 घंटे की देरी से पहुंची। इसके चलते देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस को मंगलवार रात 10 बजे रवाना हो सकी।
मुजफ्फरपुर से दून आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस मंगलवार को चार घंटे की देरी से देहरादून पहुंची।
हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस बुधवार को नहीं आएगी, ऐसे में इसका संचालन बुधवार को ठप रहेगा।