Big NewsRudraprayag

दर्दनाक मौत: अंगीठी की गैस से दम घुटने से मां और तीन माह की बेटी की मौत

breaking uttrakhand newsरुद्रप्रयाग: तिलवाड़ा के धारकोट मठियाणा गांव में अंगीठी की गैस से दम घुटने से महिला और उसकी बेटी की मौत का दर्दनाक वाकया सामने आया है। महिला और तीन माह की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार रात अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण मां-बेटी की मौत हो गई।

गांव के हनुमंत सिंह की पत्नी सुमन अपने तीन माह की बेटी और सास के साथ गांव में ही रहती है। हनुमंत सिंह दिल्ली में नौकरी करता है। जानकारी के अनुसार कल रात सुमन ने अपने कमरे को गर्म रखने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई और सो गई। सुबह जब वो नहीं उठी तो, सास ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने लोगों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। भीतर देखा तो बिस्तर पर मां-बेटी की लाशें पड़ी हुई थी। पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की और शवों को कब्जे में ले लिया।

Back to top button