Dehradun : महाकुंभ-2021 के बजट पर परिवहन मंत्री की नजर, 150 बसें खरीदने की योजना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाकुंभ-2021 के बजट पर परिवहन मंत्री की नजर, 150 बसें खरीदने की योजना

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून: प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा, सभाकक्ष में परिवहन विभाग के सम्बन्ध में बैठक की। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने अधिकारियों को महाकुंभ-2021 के बजट से 150 बसें खरीदने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

बैठक में मंत्री ने परिवहन निगम को घाटे से निकालने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने तालमेल के साथ काम करने और फिजूल खर्च पर रोक लगाने के निर्देश दिये। परिवहन निगम एवं परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक में हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021 के बजट से 150 बसों के संचालन हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। काशीपुर बस स्टैंड के शिफ्टिंग प्रकरण पर महाप्रबन्धक परिवहन निगम मौके पर दौरा करेंगे।

परिवहन निगम के खटारा बसों को हटाया जायेगा एवं 300 नई बसों को सड़कों पर लाया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्र में मांग के अनुरूप अन्य रूट पर बस की सुविधा दी जायेगी। बैठक में कहा गया कि इलेक्ट्रिक बसों का अच्छा अनुभव मिला है, इसलिए 100 इलेक्ट्रिक बसों की अतिरिक्त मांग की गई है, जिसके लिए 40 प्रतिशत धन केन्द्र सरकार वाहन करेगी। विभाग के कम्प्यूटरीकरण पर बल दिया गया और मुख्यमंत्री की पहल पर अयोग्य कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जायेगी। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया जायेगा।

Share This Article