देहरादून: परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने टिहरी में स्कूल वैन हादसे में 10 बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया है। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन अधिकारी कहना नहीं मान नहे हैं। इस से अंदाजा लागाया जा सकता है कि सूबे में अधिकारी किस तरह से बेलगाम हो चुके हैं। उनके सामने मंत्री भी बेबस नजर आ रहे हैं।
टिहरी हादसे के बाद यशपाल आर्य ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि स्कूलों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया जाए। सभी स्कूलों की स्कूल वैन की फिटनेस से लेकर हर स्थिति की जांच के लिए कहा गया था, लेकिन अधिकारी काम ही नहीं कर रहे हैं।
सवाल यह उठ रहा है कि जब परिवहन मंत्री खुद ही मान रहे हैं कि परिवहन विभाग के अधिकारी निर्देशों को पालन नहीं कर रहे हैं, तो फिर मंत्री क्या कर रहे हैं। क्या सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं लेना चाहिए। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अब तक विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इस सवाल का जवाब ना तो सरकार के पास है और ना विभागीय मंत्री के पास।