highlightNainital

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर का शव यातायात नगर के कार्यालय के पास उनके कमरे में मिला. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने उनके कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है.

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने की आत्महत्या

मृतक की पहचान आकाश सिंह (29) मूल निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है. बता दें आठ महीने पहले ही आकाश की शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार आकाश टीसीआई फ्राइट कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था. कंपनी का एक दफ्तर यातायात नगर में है. युवक यातायात नगर में कंपनी के पास ही कमरा लेकर रह रहा था. सोमवार सुबह जब आकाश ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसके साथी कर्मचारी उसके कमरे में पहुंचे.

फंदे में लटका मिला मैनेजर का शव

आकाश के कमरे का नजारा देख उसके साथी भी दंग रह गए. बता दें युवक का शव कमरे में पंखे से लटका था. आनन-फानन में उसके साथी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा. लेकिन तब तक आकाश की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घटना की सूचना आकाश के परिजनों को दे दी है. पुलिस ने मृतक के कमरे की तलाशी ली.

पुलिस ने किया सुसाइड नोट बरामद

आकाश के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में मैनेजर ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. मामले को लेकर अभी तक परिजनों ने पुलिस को तहरीर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button