Dehradunhighlight

बड़ी खबर। देहरादून के डीएम और SSP का तबादला, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

transfer

उत्तराखंड में धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरु हो गया है। हाल में एक साथ 50 अधिकारियों का तबादला करने के बाद अब राजधानी का डीएम और एसएसपी बदल दिया गया है।

देहरादून में फिलहाल IAS सोनिका को डीएम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल वो ही डीएम पद की जिम्मेदारी देखेंगी। हाल ही में उनको देहरादून स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है।

देहरादून। माल देवता में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा

वहीं देहरादून का एसएसपी भी बदल दिया गया है। अब दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। वहीं डीएम सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चुकी हैं।

देहरादून के एसएसपी रहे जन्मेजय खंडूरी को पीएसी में भेजा गया है। जबकि दून के डीएम आर राजेश कुमार को प्रतीक्षा में रखा गया है।

दिलीप सिंह कुंवर पहले भी देहरादून के एसएसपी रह चुके हैं।

https://youtu.be/uxODPkhKzWg

Back to top button