देहरादून- सचिवालय में आज 4 अनुभागों के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। जिसमें कार्मिक, आबकारी और धर्मस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
दरअसल संयुक्त सचिव महावीर सिंह की तरफ से आदेश जारी किया गया। जिसमें सोनिया मनराल को आबकारी से श्रम और आरपी जोशी को राजस्व अनुभाग-दो से सुराज दिया गया।
वहीं अनुभाग अधिकारी संस्कृति एवं धर्मस्व गीता शरद को राजस्व-दो का अतिरिक्त प्रभार दिया है। जबकि अनुभाग अधिकारी आरके पांडे को कार्मिक-दो से आबकारी दिया गया है। वहीं संदीप शर्मा को श्रम से कार्मिक-दो और भ्रष्टाचार उन्मूलन अनुभाग में तैनाती दी गई है।