Dehradun

उत्तराखंड में 4 क्षेत्राधिकारियों का ट्रांसफर, दो निरीक्षकों की हुई थी CO पद पर प्रोन्नति

police transfer

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में एक बार फिर से अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ। बता दें कि आज बुधवार को उत्तराखंड में 4 क्षेत्राधिकारियों का ट्रांसफर हुआ। इसमे दो क्षेत्राधिकारी यानी की सीओ वो हैं जिनकी निरीक्षक के पद से सीओ के पद पर प्रोन्नति की गई थी। पुलिस मुख्यालय से आज ही ट्रांसफर का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज को चमोली से ऊधमसिंहनगर, धन सिंह तोमर को टिहरी गढ़वाल से चमोली जिले में भेजा गया है। इनके अवाला दो पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति के साथ उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर स्थानान्तरित किया गया। इनमें राजेंद्र सिंह दलनायक 31 पीएसी को सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर, महेश चन्द्र प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल को जनपद नैनीताल (उच्च न्यायालय, नैनीताल, सुरक्षा) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Back to top button