Big NewsDehradun

7 दिन में नहीं, सिर्फ 24 घंटे में होगा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

breaking uttrakhand newsदेहरादूनः अब तक नया वाहन लेने वाले वाहन स्वामियों को गाड़ी खरीदने के बाद उसके रजिस्ट्रेशन के लिए एक सप्ताह तक का लंाब इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए नई व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत सिर्फ 24 घंटे के भीतर आपके नये वाहन का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

वाहन स्वामी को वाहन पंजीकरण को लेकर आरटीओ और डीलर पॉइंट के चक्कर नहीं लगाने होंगे। रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स को अब ऑनलाइन ही अपलोड करके पंजीकरण किया जायेगा। केंद्रीय सड़क ,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) लागु कर दिया गया है। योजना के पहले चरण में पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे देहरादून में लागूं किया गया है और जल्द ही इसे सभी जिलों मे लागूं किया जायेगा।

Back to top button