हल्द्वानी : इज्जतनगर मंडल की ओर से संचालित होने वाली 19 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ा दिए गए हैं। यह स्टॉपेज 31 अक्टूबर को खत्म हो रहा था। वहीं बुधवार से कई ट्रेनों का संचालन समय भी नई समय सारिणी के हिसाब से होगा।
काठगोदाम, लालकुआं एवं रामनगर से जाने वाली कानपुर सेंट्रल गरीब रथ, लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस, रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के संचालन समय में रेलवे ने बदलाव किया है। साथ ही दिसंबर से बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को भी रामपुर की बजाय किच्छा से इज्जतनगर रूट पर संचालित किया जाएगा। दूसरी ओर रेलवे ने एक नवंबर से यहां से आने-जाने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज में भी अगले आदेश तक के लिए वृद्धि की है।
इसमें मंडल की 19 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। इसमें संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस विलासपुर रोड स्टेशन पर ठहरेगी। वहीं लालकुआं-चंडीगढ़ एक्सप्रेस बाजपुर रेलवे स्टेशन पर और हरिद्वार-रामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रोशनपुर स्टेशन पर रुककर चलेगी। वहीं 55319 लालकुआं-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन बेरिया दौलतपुर हाल्ट तथा लालकुआं और काशीपुर के बीच में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट पर भी