उत्तरकाशी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। सड़क पर टहल रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार से आ रही बस ने रौंद दिया। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से बुजुर्ग के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
तेज रफ्तार से आ रही बस ने बुजुर्ग को रौंदा
घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आस पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान नथु (80) पुत्र सुनकु निवासी मुराड़ी गांव के रूप में हुई। बताया जा रहा है बुजुर्ग हमेशा की तरह सड़क पर टहल रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बस ने बुजुर्ग को रौंद दिया। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई।
बस चालक को हिरासत में लिया
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर चालक को अपने साथ चौकी ले आई। जानकारी के अनुसार एसआई विक्रम तोमर ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के पंचनामे की कार्यवाई की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। परिजनों की तहरीर के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।