AlmoraBig News

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 27 अप्रैल को होनी थी शादी, आज हादसे में हो गई मौत

almoda bhikiyasain accident

अल्मोड़ा: रामनगर-बदरीनाथ हाईवे पर चैड़ीघट्टी क्षेत्र में एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना में जिस युवती की मौत हुई है। उसकी 27 अप्रैल को शादी होनी थी। शादी की तैयारियों के लिए वो गांव जा रहे थे। इस बीच हादसा हो गया।

आज सुबह करीब आठ बजे कपोलीछीना कस्बे से लगे धमेड़ा बाजन गांव निवासी कमल सिंह रावत दिल्ली से 27 अप्रैल को उनकी बेटी किरन की शादी होनी थी। शादी गांव से ही होनी थी, जिसको लेकर तैयारी के लिए सभी लोग घर आ रहे थे। मंगलवार सुबह चैड़ीघट्टी के पास हरड़ा के तीखे मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।

वाहन सवार तीन लोग किसी तरह पहाड़ी चढ़ कर सड़क तक पहुंचे और लोगों हादसे के बारे में बताया। क्षेत्र के युवा समाजसेवी भूपेंद्र सिंह मेहरा, चंदन सिंह मेहरा, कैलाश जमनाल, अजय रावत, भगत मेहरा, हिम्मत जायसवाल किसी तरह खाई में उतरे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कमल सिंह और किरन दम तोड़ चुकी थी। तीन अन्य बुरी तरह घायल थे। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Back to top button