Big NewsNainital

नैनीताल में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौके पर ही मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से फिर एक बार दुखद खबर सामने आ रही है। यहां नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक के बाघनी पुल पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

नैनीताल में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

नैनीताल में कोटाबाग ब्लॉक के बाघनी पुल पर एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार पांचों लोग उत्तर प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले थे। एसपी, सीओ सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

अधिकारियों की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि सड़क पर मलवा पड़े होने के कारण ये हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके द्वारा पीएमजीएसवाई से कई बार मलवा हटाने के लिए कहा गया लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई काम नहीं किया। आज अधिकारियों की लापरवाही से ये बड़ा हादसा हुआ है।

सभी शवों को किया गया रेस्क्यू

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के जमरानी खंड द्वारा बनाई गई इस सड़क में बड़ा हादसा होने पर जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि खाई से सभी शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button