देश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क हादसों में अब तक कइयों की मौत हो चुकी है। वहीं दुखद खबर कर्नाटक से है जहां सड़क हादसे में आज एक गर्भवती महिला सहित 7 लोगों की मौत हो गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। मामला कर्नाटक के सांवलागी गांव के पास का है जहां खड़े ट्रक में कार के टकराने से रविवार को यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय गर्भवती महिला इरफाना बेगम, रूबिया बेगम (50), अबेदबी (50), जयचुनबी (60), मुनीर (28), मोहम्मद अली (38) और शौखत अली (29) के रूप में हुई है। कालाबुरागी शहर के ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा अभी इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि कर्नाटक में सड़क हादसे का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी राज्य में कई सड़क हादसे हो चुके हैं।