highlightNational

दर्दनाक हादसा : स्कूल वैन में जिंदा जले 4 बच्चे, 4 से 5 साल तक की उम्र के 12 बच्चे थे सवार

breaking uttrakhand newsसंगरूर : स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही वैन में आग लगने से चार बच्चे जिन्दा जलकर मर गए. घटना पंजाब के संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल की है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं, मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक वैन में अचानक आग लग गई।

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और उन्होंने बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकालना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कई बच्चे झुलस गए, जिनको अस्पताल ले जाया गया। फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, तब तक लोग बच्चों को बाहर निकाल चुके थे। बताया जा रहा है कि वैन में 12 बच्चे सवार थे। मृतकों की उम्र चार से पांच साल के बीच थी।

Back to top button