Dehradunhighlight

धनतेरस में ही ध्वस्त हुई राजधानी दून की ट्रैफिक व्यवस्था, जनता हलकान

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता परेशान हो गई है। धनतेरस के दिन ही देहरादून पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है।

वाहन चालकों का घर से बाहर निकलना हुआ दूभर

देहरादून के मुख्य मार्गों में जाम के कारण राहगीरों और वाहन चालकों का घर से निकलना दूभर हो गया। जाम का असर शहर के कई हिस्सों में देखा जा सकता है। घंटाघर से लेकर जीएमएस रोड तक जाम का झाम लगा हुआ है। जिस वजह से वाहन सड़कों पर रेंगते हुए चल रहे हैं।

dehradun

त्योहारी सीजन के चलते जारी किया यातायात प्लान

हालांकि दून पुलिस की ओर से त्योहारी सीजन के चलते यातायात प्लान जारी किया गया है। पुलिस ने लोगों को जाम और स्लो ट्रैफिक से बचने के लिए यातायात प्लान जारी किया है।

पुलिस ने की वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील

पुलिस ने सभी लोगों से त्यौहारी सीजन के चलते व्यस्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही निजी वाहनों के प्रयोग से बचते हुए व्यवसायिक वाहनों का प्रयोग करने के लिए कहा है।

ये रहेंगे मुख्य प्रेशर प्वाइंट

  • घंटाघर
  • धर्मपुर
  • दिलाराम
  • सहारनपुर चौक
  • चकराता रोड
  • लालपुल/निंरजनपुर मंडी
  • जीएमएस रोड़
  • सर्वे चौक
  • पार्किंग जोन

इन स्थानों पर किया जाएगा यातायात डायवर्ट

  • पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
  • सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  • घण्टाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा एवं दर्शनलाल से घण्टाघर की ओर आने वाले यातायात को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
  • धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button